नई दिल्ली:
CBSE 10th result 2023: सीबीएसई रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12 मई को सीबीएसई 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड रजिल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in cbse.nic.in, cbseresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई 10वीं नतीजों की घोषणा की. सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में है. इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा है
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच किया गया था. इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 93.12% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. आज ही सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के नतीजे भी जारी हुए हैं. हालांकि बारहवीं के एग्जाम दसवीं के बाद आयोजित किए गए थे लेकिन रिजल्ट पहले बारहवीं का जारी किया गया था. 12वीं में इस बार 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. दसवीं में इस बार 21,86,940 छात्रों ने परीक्षा दी है.
कक्षा 10 वीं सीबीएसई रिजल्ट
कुल स्टूडेंट्स – 21,65,805
पास- 20,16,779
पासिंग पर्सेंटेज- 93.12 फीसदी
पिछले साल से रिजल्ट 1.28 फीसदी गिरा
पिछले साल – 94.40 फीसदी हुए थे पास
त्रिवेंद्रम ने 10वी में भी मारी बाज़ी
पासिंग परसेंटेज 99.91 फीसदी
10वी में भी लड़कियों ने मारी बाजी
लड़कियां – 94.25फीसदी पास
लड़के – 92.27 फीसदी पास
90% से ज्यादा मार्क्स- 195799 स्टूडेंट्स के
95% से ज्यादा मार्क्स- 44297 स्टूडेंट्स के