जापान: जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे। भारत इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं लेकिन एक मेहमान देश के तौर पर पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी इस सम्मेलन की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। जो बाइडन हॉल में प्रवेश करते ही, वर्ल्ड लीडर्स के बीच मोदी से मिलने उनकी सीट तक आए और उन्हें गले लगाया अभिवादन किया। दोनों नेता थोड़ी देर बाद QUAD देशों की बैठक में शामिल होंगे। दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले G-20 समिट के दौरान इंडोनेशिया के बाली में हुई थी।
वहीं, इंडो-पैसिफिक में चीन को काउंटर करने के लिए बनाए गए QUAD देशों की बैठक भी हिरोशिमा शहर में होगी। अमेरिका में चल रही कर्ज की समस्या के चलते दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया था। भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया इस समूह के सदस्य हैं।
पीएम मोदी ने हिरोशिमा में किया गांधी की प्रतिमा का अनावरण
इससे पहले PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

PM मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने कहा, ‘आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला