Karnataka: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही आठ अन्य विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हुए.
आज से ही लागू होंगे कर्नाटक कांग्रेस सरकार के पांच वादे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक-दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो 5 वादे किए हैं, उन्हें आज ही कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूरी दी जाएगी। शाम को 4 बजे पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसमें CM डिप्टी CM के साथ 8 मंत्री शामिल होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव प्रचार में कहा था कि हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पहली कैबिनेट में ही पूरा किया जाएगा, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं.। उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा में कहा था नफरत को मिटाया मोहब्बत जीती. नफरत के बाजार में लाखों मोहब्बत की दुकानें कर्नाटक ने खोली हैं

कांग्रेस को समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस की तरफ से शुक्रिया करता हूं. पूरी तरह से आपने कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट दिया. पिछले 5 साल में आपने कौन सी मुश्किलें सहन की ये आप और हम जानते हैं. मीडिया में लिखा गया कि ये चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का केवल एक कारण है और वह है कि कांग्रेस कर्नाटक के पिछड़ों, गरीबों और दलितों के साथ खड़ी हुई.
पांच दिन की मान-मनौव्वल के बाद माने थे डीके
पिछले शनिवार को हुई मतगणना में कर्नाटक की 224 सीटों में से कांग्रेस को 135, भाजपा को 66, जनता दल को 19 और अन्य को 4 सीट मिली थीं। बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थक उनको मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। लेकिन, कांग्रेस की पसंद सिद्धारमैया थे। पांच दिन की मान-मनौव्वल और सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक CM पद के लिए अड़े डीके शिवकुमार आखिरकार मान गए। तय हुआ कि सिद्धारमैया कर्नाटक के CM और डीके शिवकुमार डिप्टी CM होंगे। गुरुवार रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया।