Spread the love

Parliament Building Inauguration New Delhi: संसद भवन का उद्घाटन पीएम से कराए जाने को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलत बताया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं. बता दें, 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है. संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकार उसने उद्घाटन का आग्रह किया था. लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार (18 मई) को यह जानकारी दी.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है. नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं. 

कांग्रेस ने साधा था निशाना

इसके पहले कांग्रेस ने संसद भवन के उद्घाटन की तारीख सामने आने पर सवाल उठाया था. दरअसल, 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर का जन्मदिन है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस दिन को चुनना महज संयोग है या फिर रणनीति के तहत यह किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *