Spread the love

Lok Sabha Election 2024: विपक्षी एकता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नजर आए. उम्मीद है कि मुलाकात के दौरान केजरीवाल, नीतीश और तेजस्वी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता पर बात की. मीटिंग खत्म होने के बाद नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल के साथ बाहर निकले और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सही रहा पर इसके बावजूद केंद्र की तरफ से जो करने का प्रयास हो रहा है वह विचित्र है. सबको एकजुट होना होगा. हम केजरीवाल के साथ हैं. अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ मिलकर कैंपेन चलाना होगा. हम पूरी तरह से सीएम केजरीवाल के साथ हैं.

मुलाकात के बाद नीतीश कुमार  ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल से मिलने आए थे. नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला था, लेकिन केंद्र की ओर से जो किया जा रहा है, ये विचित्र बात है. चुनी हुई सरकार को कैसे आप हटा सकते हैं. हम कह सकते हैं कि सब लोग इकट्ठा हों. हम मानते हैं कि ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस काम को क्या रोक दिया जाएगा? हम लोग इनके (केजरीवाल) साथ हैं. हम लोग हर राज्य में अभियान चलाएं और कानून का पालन होना चाहिए. भाईचारे होना चाहिए.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि  सारी बात सीएम ने कह दी है. लोकतंत्र में चुनी हुई सरकारों के अधिकार मिले हैं. अरविंद केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं. सुप्रीम कोर्ट का जजमेन्ट जब आ गया तो सब साफ हो गया. जिस तरह इनको तंग किया जा रहा है ये कहीं से भी न्यायपूर्ण नहीं है, हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे. मान लीजिये, दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती तो क्या एलजी ऐसा करते?  जितना केजरीवाल जी को तंग करेंगे, उतना ये मजबूत होंगे.

मीटिंग के बाद केजरीवाल ने तेजस्वी यादव का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सारे पावर दिल्ली सरकार को दी थी. आठ दिन के अंदर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया गया है. 5-0 से जजमेन्ट आया था, उसे 8 दिन के अंदर पलट दिया. नीतीश जी आज आए थे, उनसे डिटेल्स में चर्चा हुई. वो हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि लड़ेंगे वो विपक्ष को इकठ्ठा करेंगे और अगर सारी विपक्षी दल इकट्ठे हो जाएंगे तो राज्यसभा में हराया जा सकता है और ये 2024 का सेमीफइनल होगा.  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह परसों 3 बजे ममता जी से मिलेंगे. इसके लिए वह  कोलकाता जाएंगे. इसके बाद हर दल से मिलेंगे. मैं हर एक नेता से मिलूंगा, उनसे समर्थन मांगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *