Spread the love

Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरेना (ओलिंपिक पार्क) में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान PM मोदी ने कहा- सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़कर बेहद खुशी हुई, भारत के लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। मैं 9 साल बाद दोबारा एरेना आया हूं। मैंने पिछले दौरे के वक्त वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को फिर किसी भारतीय PM के दौरे के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति बहुत प्रेम है। मेरे इतने भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस स्वागत समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग स्पेशल फ़्लाइट से सिडनी पहुंचे हैं. एक ऐसी ही फ़्लाइट का नाम मोदी एयरवेज रखा गया है, जिसमें 170 लोग तिरंगे के रंग में रंगे परिधान पहन कर यहां पहुंचे हैं. ये ग्रुप मेलबर्न से सिडनी पहुंचा है. सिडनी पहुंचने के लिए खास बसों का भी इंतजाम किया गया है. क्वींसलैंड से जो बसें बुक हुई हैं उन्हें  मोदी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. मेलबर्न से भारी संख्या में लोग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. जो लोग सिडनी पहुंच चुके हैं, उनकी जुबान पर मोदी-मोदी के नारे हैं.  खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ये कह चुके हैं कि आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने लोगों का अनुरोध उनके पास आया, जिसे पूरा करना उनके लिए संभव नहीं.

वैदिक मंत्रोच्चारण से पीएम मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के साथ स्वागत किया गया. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी पीएम मोदी के साथ हैं.

सिडनी के एक इलाके को लिटिल इंडिया दिया जाएगा नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. मंगलवार को दूसरे दिन उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से बात की. मंगलवार शाम को पीएम मोदी के स्वागत में उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज ने डिनर रखा है. मोदी के दौरे पर सिडनी के एक इलाके का नाम लिटल इंडिया रखा जाएगा

एंथनी अल्बानीज ने कहा- यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें

सिडनी में हो रहे सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, ‘जब मैं मार्च में भारत में था, यह अविस्मरणीय क्षणों से भरी एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना… मैं जहां भी गया, मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा संबंध महसूस किया. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.’

पीएम मोदी बॉस हैं – ऑस्ट्रेलिया के पीएम

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- पीएम मोदी बॉस (The BOSS) हैं. पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है. आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है, प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं.’

भारत माता के नारे के साथ स्पीच की खत्म

पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट भी खोला जाएगा. आप जब भी भारत आए तो अपना एक ऑस्ट्रेलिया का मित्र भारत में जरूर लाए इससे उनको भी भारत को समझने में सहायता मिलेगी. पीएम ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने भाषण की समाप्ति की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *