नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इशिता किशोर ने सीएसई परीक्षा 2022 में टॉप किया है. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. योग्यता सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाएं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ के लिए नियुक्त किया जाएगा.
कौन हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर?
यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है.
यूपीएससी की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार टॉप 5 में 4 लड़किया हैं. इसमें से इशिता किशोर ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं,तीसरे नंबर के उमा हरित एन, वहीं चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. जबकि टॉप 5 में सिर्फ एक ही लड़का सामिल है मयूर हजारिका.
ये है इस साल के टॉपर्स के नाम
1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हरति एन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 गहना नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास
11 परसंजीत कौर
12 अभिनव सिवाच
13 विदुषी सिंह
14 कृतिका गोयल
15 स्वाति शर्मा
16 शिशिर कुमार सिंह
17 अविनाश कुमार
18 सिद्धार्थ शुक्ला
19 लघिमा तिवारी
20 अनुष्का शर्मा
21 शिवम यादव
22 जी वी एस पवनदत्ता
23 वैशाली
24 संदीप कुमार
25 सांखे कश्मीरा किशोर
26 गुंजिता अग्रवाल
27 यादव सूर्यभान अच्छेलाल
28 अंकिता पुवार
29 पौरुष सूद
30 प्रेक्षा अग्रवाल
31 प्रियांशा गर्ग
32 नितिन सिंह
33 तरुण पटनायक मदाला
34 अनुभव सिंह
35 अजमेरा संकेत कुमार
36 आर्या वी एम
37 चैतन्य अवस्थी
38 अनूप दास
39 गरिमा नरूला
40 साई आश्रित शखमुरि