Varanasi: वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस में तैनात आरक्षी मोहम्मद जहांगीर खां (35) की गोली लगने से मौत हो गई। बनारस से छुट्टी लेकर घर दुर्गावती गए सिपाही ने मंगलवार सुबह पारिवारिक कलह में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि 2013 बैच का सिपाही मूल रूप से बिहार के दुर्गावती जिले के डुमरी निवासी मोहम्मद जहांगीर खां वर्तमान समय में वाराणसी पुलिस लाइन में ट्रैफिक सिपाही के पद पर तैनात था। पिछले कुछ महीने से लगातार ड्यूटी के बाद उसने 21 से 23 मई तक चार दिन की छुट्टी ली।
उसने 20 तारीख को ट्रैफिक पुलिस लाइन से रवानगी कराई थी। मंगलवार को घर डुमरी में उसका परिजनों से विवाद हो गया और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सिपाही ने अपने असलहा 7.62 बोर से खुद को गोली मार ली। गोली सिपाही की दाईं आंख और नाक के बीच से पार हो गई। गोली लगने के बाद लहुलुहान सिपाही को परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गोली लगने की जानकारी बिहार पुलिस ने वाराणसी पुलिस को घटना की जानकारी दी, वहीं गोली लगने की जांच भी शुरू की।