वाराणसी: वाराणसी में आज मंगलवार को गंगा किनारे नौकायन पर अस्थाई रोक लगा दी गई है प्रशासन ने बताया कि तेज हवाओं और लहरों के कारण यह फैसला लिया गया है। नाविकों को निर्देश जारी किए हैं कि अगले निर्देश तक कोई भी नाव लेकर गंगा में ना उतरे।
SP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय का निर्देश
एसपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने कहा कि प्रशासन की तरफ से नागरिकों को सूचित किया गया कि गंगा में लहरें काफी ऊंची उठ रही हैं। वहीं हवा का दबाव भी काफी अधिक है। इसकी पुष्टि जेल पुलिस प्रभारी ने की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने नागरिकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि जब भी नौका संचालन बंद किया जाए तो वह प्रशासन का सहयोग करें।
नाविकों का पूर्ण समर्थन
अस्सी घाट के नाविक अजय साहनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के इस फैसले का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। गंगा में आज लहरें काफी तेज हैं, जिसमें नाव चलाना काफी मुश्किल भरा होता है। एक नाव दूसरे नाव से टकरा सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है और हम इस फैसले का समर्थन करते हैं और अगले आदेश तक हम अपने नाव को गंगा में नहीं उतारेंगे।