वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट के सामने गंगा में दो युवकों के डूबने की खबर है। शुक्रवार सुबह दोस्तों के साथ गंगा नहाने पहुंचे दो युवक गहराई में डूब गए। दोनों युवक आजमगढ़ के निवासी थे और मैनेजमेंट कालेज में पढ़ रहे थे। सूचना मिलने के बाद जल पुलिस गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश में जुट गई। डूबे युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए।
आजमगढ़ निवासी प्रखर सिंह (22) और अविनाश (21) करीबी दोस्त थे। प्रखर वाराणसी के S.M.S कॉलेज में मैनेजमेंट के तृतीय वर्ष का छात्र था और वाराणसी में रहकर पढ़ाई करता था। उसका दोस्त अविनाश जौनपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा था। अविनाश अक्सर अपने दोस्त प्रखर से मिलने बनारस आता रहता था।
वह गुरुवार को भी बनारस आया था और शुक्रवार की सुबह प्रखर ,अविनाश व अवनीश (अविनाश का करीबी दोस्त) असि घाट पर पहुंचे । मौसम की तेज बारिश के बीच दोनों घाट पर भीग गए तो गंगा में उतर गए। तीनों स्नान करने के लिए सामने गंगा में उतर गए । गंगा में स्नान करते समय अविनाश और प्रखर बहकर तुलसी घाट के सामने तक चले गए और वहां गहरे पानी में जाकर गंगा में समा गए। वहीं अवनीश अस्सी घाट के सामने ही स्नान करता रहा ।
गंगा में नहाते वक्त बना रहे थे रील और सेल्फी
अवनीश के मुताबिक उसे कुछ पता ही नहीं चला। कुछ देर के बाद दोनों को वहां ना देख वह खोजते हुए तुलसी घाट के सामने पहुंचा जहां दोनों के डूबने की सूचना मिली। वहीं घाट पर मौजूद लोगों का कहना था कि गंगा में डूबने वाले दोनों युवक असि घाट की तरफ से गंगा में तैरते हुए आए और दोनों हाथ में मोबाइल लिए थे। मोबाइल से दोनों रील और सेल्फी बना रहे थे इस दौरान दोनों गहरे पानी में समा गए ।