Spread the love

Varanasi: वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी, झुलसाने वाली लू और तपती धूप से जनजीवन बेहाल हो गया है। दिन निकलते ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। तापमान रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। तीखी धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं के चलते मंगलवार को तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। और इसी के साथ बिता मंगलवार इस साल का सबसे भीषण गर्मी वाला दिन रहा।

वाराणसी में कहर बरपा रहा लू

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी आज भी हीट वेव का कहर होगा। दोपहर में ‘लू’ चलेगी। पारा आज 45 डिग्री को भी पार सकता है। इससे पहले 3 दिन से चल रही लू ने काशी वासियों की हवा निकाल दी है।हीट वेव ने, तो स्थिति बद से बदतर कर दी है। धूप का तीखापन भी बर्दाश्त से बाहर है। वहीं, जब धूप नहीं होती तो उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिन हो या रात पसीने नहीं सूख रहे हैं। घर के अंदर के पंखे, कूलर, एसी भी इस गर्मी की तपिश को कम करने में असमर्थ हैं।

अगले दो दिन तक हीटवेव चलने की आशंका

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन तक हीटवेव चलने की आशंका जताई है। जून में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन निकलते ही लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ता है। दिन चढ़ने के साथ ही तेज गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगती है। रात में भी गर्मी ज्यादा होने के कारण नींद में खलल पड़ रही है।  

20 जून के बाद मानसून का दस्तक

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में मानसून 20 जून के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 17 से 19 जून तक हल्के-फुल्के बादल या बरसात हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *