Varanasi News: वाराणसी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज सुबह शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश से लोगों को उमस से राहत भी मिली है। वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।

मौसम में हुए इस बदलाव का ही असर है कि दो दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था वही बारिश और हवा में नमी अधिक होने की वजह से एक बार फिर कम होने लगा है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज पांडे ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। रुक रुक कर हल्की से तेज बारिश भी होती रहेगी।
पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। वाराणसी में गंगा के जलस्तर वृद्धि में फिलहाल कमी आई है। शुक्रवार तक गंगा का जलस्तर 61.18 मीटर रिकार्ड किया गया था। वैसे वाराणसी में गंगा का खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है। वहीं वाराणसी के कुछ घाटों की सीढ़ियां डूब गई हैं।