Spread the love

पटना :लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर बिहार की राजनीति में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने की डील फाइनल कर ली है। अभी औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बताओ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हो रहे हैं। उनके लिए कौन-सा विभाग तय होगा, अब सिर्फ इसकी डील बाकी है।

दो से तीन बैठक के बाद गठबंधन पर होगा फैसला- चिराग पासवान

बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की आज बैठक हुई. गठबंधन पर फैसले के लिए मुझे अधिकृत किया गया है. 2-3 बैठकें और होंगी. उसके बाद गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा. समय समय पर कई मुद्दों पर मैंने बीजेपी का समर्थन किया. बिहार में विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के लिए मैंने प्रचार भी किया था. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मुझसे मिले. कई मुद्दे पर बातचीत हुई. 2024 में हम किससे गठबंधन करेंगे, यह जल्द तय कर लेंगे. वहीं, केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. चिराग दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करेंगे.

 नित्यानंद राय ने कहा-चिराग से हमारी बात कभी बिगड़ी ही नहीं

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है. चिराग से हमारी बात कभी बिगड़ी ही नहीं थी कि बनने को लेकर बात उठ रही है. दरअसल महागठबंधन प्रधानमंत्री के कार्य से घबरा चुकी है. महागठबंधन में घबराहट के कारण आपसी टकराव हो रहा है. विपक्षी नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, देश की जनता प्रधानमंत्री के लिए पहले ही एकजुट हो चुकी है

रामविलास पासवान के निधन के बाद बीजेपी ने छोड़ा था साथ

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके भाई पशुपति कुमार पारस को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल किया गया था, जबकि तब जदयू से चिराग पासवान के टकराव के कारण इन्हें भाजपा साथ नहीं रख सकी थी। चिराग पासवान की राहों में उनके चाचा पशुपति कुमार पारस भी रोड़ा बन रहे थे, लेकिन बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता के प्रयासों को देखते हुए भाजपा ने आपदा प्रबंधन के तहत चिराग पासवान की एंट्री को फाइनल कर दिया है। रविवार को चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं की अपूर्ण बैठक त रखी थी, से पहले नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद यह बातें सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *