Weather Report: दिल्ली, हिमाचल, पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के दो जवान पोशाना नदी पार करते हुए डूब गए। वहीं हिमाचल में 5, जम्मू में 2 और यूपी में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा। 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 25 जुलाई 1982 में 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी।

दिल्ली में भारी बारिश के चलते अफसरों की रविवार की छुट्टी रद्द
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई रिकॉर्ड बारिश को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें शहर भर में गंभीर जलजमाव की समस्या का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। सीएम केजरीवाल ने मूसलाधार बारिश के बाद ट्वीट कर यह घोषणा की है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी हवा व पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव के कारण दिल्ली में मूसलधार वर्षा हुई है, जिससे निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
देश के 8 राज्यों में बारिश के चलते इस वक्त बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. आलम ये है कि इन राज्यों के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं. इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, केरल, गोवा-कर्नाटक और नागालैंड के नाम शामिल हैं, जिनमें भारी बारिश के बाद आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हिमाचल में 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, शनिवार से ही प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीते 24 घंटे की बारिश ने जल थल एक कर दिया है. मंडी जिला में बारिश का दौर अब कहर बनकर टूट रहा है. सभी नदी नाले अपने पूरे उफान पर हैं और भारी तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं. मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील और अन्य स्थानों पर भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. वहीं, वैकल्पिक मार्ग मंडी कटौला कुल्लू खुल गया है. पंडोह का आधा बाजार जलमग्न हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है और भयंकर तबाही मचा रहा है.

पंडोह डैम से डेढ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है और सभी गेट खोले गए हैं. ब्यास नदी अपने खतरे के निशान से कहीं उपर जाकर बह रही है. जिला के सभी नदी नाले इस वक्त अपने पूरे उफान पर हैं. अधिकतर सड़कें बंद हैं और प्रशासन ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. अचानक आज सुबह भारी बरसात के कारण पंडोह डैम का जलस्तर बहुत बढ़ गया और पंडोह डैम के सभी गेट खोले दिए गए हैं. मंडी के बरोट में घर पर लैंडस्लाइड हुआ है.
