Spread the love

Weather update: उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बारिश से संबंधित घटनाओं में सोमवार (10 जुलाई) तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है. बारिश का तांडव मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इसका असर देखने को मिल रहा है. इन राज्यों में मौजूद कई नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ-साथ 900 से अधिक सामान्य सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. इसके चलते अलग-अलग जगहों पर लोग फंसे हुए हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भी बंद है. इसके अलावा देश का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे एनएच-44 भी बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में एनएच बंद होने के चलते अमरनाथ यात्रियों की भी यात्रा रोक दी गई है.

देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, हुई 546 मौतें

देश के 17 राज्यों के 174 जिले में बाढ़ और बारिश की वजह से 546 मौतों की खबर सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक, तमाम घटनाओं में 477 लोग घायल हुए हैं. 8764 घर बर्बाद, 8418 पशुओं की मौत और 50 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की जानकारी मिली है.

तेजी से चल रहा है रामबन नेशनल हाइवे की मरम्मत का कार्य

देश को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क श्रीनगर से पूरी तरह से टूट चुका है, जिसको एक बार फिर जोड़ने का काम लगातार जारी है. करीब 4 दिन से बंद पड़े रामबन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन रात सड़क को बनाने का काम जारी है, जल्दी ही इस रास्ते पर फिर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चलने लगेगा. पिछले चार दिनों से जम्मू से कश्मीर और कश्मीर से जम्मू के लिए गाड़ियों की आवाजाही थम गई है. जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा का चार दिन से जत्था भी नहीं जा पाया है. सरकार की पुरजोर कोशिश है कि जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य पूरी करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जम्मू और कश्मीर को दोनों तरफ से शुरू किया जाए.

पंचकूला में बह गया फ्लाईओवर का एक हिस्सा

हरियाणा के पंचकुला शहर में भारी बारिश के कारण एक फ्लाईओवर का एक हिस्सा बह गया. सड़क पर कई जगह दरारें भी देखी गईं

हिमाचल में अब तक 4,000 करोड़ का नुकसान

लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश से हिमाचल में भारी तबाही हुई है। अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। कुल्लू-मनाली, मंडी और प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हजारों लोग फंसे हुए हैं। अधिकतर जिलों में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवा भी ठप है। कुल्लू में बादल फटने से 100 बीघा जमीन खड्ड में बदल गई।

यूपी, एमपी और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. हिमालयी क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी से बहुत भारी में बारिश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार के अलग अलग इलाके शामिल हैं.  वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, गुजरात के तटीय क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *