Varanasi News : वाराणसी में आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के बाद शिनवार भोर से झमझम बरसात ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। रात 2 बजे से लेकर सुबह साढ़े 5 बजे तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के साथ हवा भी काफी तेज चल रही थी। इस बारिश से मौसम में बदलाव आया है। बनारस के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उमस से लोगों को राहत भी मिली है। पिछले कई दिनों से IMD के forecast के फेल होने के बाद देर रात हुई बारिश लोगों की निगाह एकबार फिर आईएमडी के Alert पर है।
जोरदार बारिश ने खोला नगर निगम का पोल

वहीं जोरदार बारिश नगर निगम की हर साल की तरह इस साल भी पोल खोलती नजर आयी है। जोरदार बारिश के चलते शनिवार की सुबह शहर के सड़कों पर जलभराव जैसे कंडीशन बन रहे हैं। राहगीरों को सड़कों पर चलने में काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, मानसून आगमन के 15 दिन बाद वाराणसी में कुल 243 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, BHU कैंपस में थोड़ा ज्यादा 283 एमएम बारिश दर्ज की गई है

गंगा का जलस्तर पहुंचा 61.74 मीटर पर
वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। आज गंगा का जलस्तर 61.74 मीटर दर्ज किया गया। गंगा के उफान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। जल्द ही घाटों का कनेक्शन भी टूटने लगेगा।