Varanasi : सुहाना कहा जाने वाला सावन इस बार जेठ की गर्मी को भी मात दे रहा है। भीषण गर्मी और उमस से हर कोई परेशान है। वहीं आज वाराणसी में बुधवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। हल्की हल्की हवा चल रही है। पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले सप्ताह कई दिन हल्की व तेज बारिश के चलते मौसम खुशनुमा था। वहीं, तापमान भी नियंत्रण में था, लेकिन इस सप्ताह मौसम का रूख बदल गया है और औसतन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। जो पिछले सप्ताह अधिकतम 30 डिग्री के नीचे था।

जानिए कब होगी वर्षा
आधा जुलाई माह गुजरने के बाद भी मानसून का ट्रैक कमजोर बना हुआ है। इसका असर यह है कि गर्मी से लोग बेहाल हैं। पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पीले पड़ गए हैं। उन्हें खेती की चिंता सताने लगी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो.मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इस सप्ताह बारिश के आसार नहीं है और मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह से अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
गंगा के 84 घाटों का संपर्क टूटा
पहाड़ों पर बर्फबारी से गंगा का जलस्तर बेतहाशा बढ़ा और बुधवार को 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट गया। सीढि़यां पानी में डूब गई हैं। अब गंगा की तरफ से सीढि़यों के सहारे एक दूसरे घाट तक नहीं जाया जा सकेगा। सड़क मार्ग से घाटों तक जाने का विकल्प खुला रहेगा। दूसरी तरफ, दशाश्वेमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल भी डूब गया है। अब निर्धारित स्थल से आरती दस फीट दूर होने लगी है। वहीं, कानपुर के गंगा बैराज से बुधवार को रात आठ बजे तक 2.48 लाख 880 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।