Spread the love

New Delhi : दिल्ली में एक और लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार 28 जुलाई को मालवीय नगर इलाके में अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में एक लड़की की रॉड से वारकर हत्या कर दी गई। आरोपी लड़की का मौसेरा भाई है और उससे शादी करना चाहता था मौसेरी बहन नरगिस की हत्या करने वाला इरफान उसे बचपन से पसंद करता था। वह नरगिस से प्यार करने लगा था। नरगिस व उसके परिजन भी शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बीएससी करने के बावजूद आरोपी इरफान बेरोजगार था। वह कोई काम नहीं करता था। बेरोजगार होने पर नरगिस व उसके परिजनों ने शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इस पर इरफान परेशान रहने लगा। वह नरगिस को फोन व पीछा कर परेशान करने लगा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं. इरफान ने पुलिस को बताया, “मैंने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उसने मना कर दिया. नरगिस के परिवारवाले उसकी शादी मुझसे कराने को राजी नहीं थे. इसीलिए नरगिस ने मुझसे बात करना भी बंद कर दिया था. मैंने उसे पार्क में मिलने बुलाया. गुस्से में नरगिस की हत्या कर दी.” हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर किया.

तीन दिन पहले की थी हत्या की प्लानिंग

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हत्या की प्लानिंग तीन दिन पहले ही कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, इरफान को पता था कि नरगिस स्टेनो का कोर्स कर रही है. वो मालवीय नगर के पार्क से होकर अपने सेंटर जाती है. शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वो पार्क पहुंचा और नरगिस को बात करने के लिए बुलाया. जब नरगिस ने बात करने से इनकार किया तो उसने बैग से लोहे की रॉड निकाल कर उसपर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया. नरगिस ने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वह मालवीय नगर से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी.

पार्क में बेंच के नीचे पड़ा था नरगिस का शव

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया- शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे घटना की जानकारी मिली थी. बताया गया कि मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में एक शख्स ने लड़की के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बाद में खुद थाने आकर सरेंडर किया”. बताया जा रहा है कि मीडिया में खबर फैलने पर आरोपी खुद थाने पहुंचा था.

24 घंटे में दूसरी वारदात

दिल्ली में 24 घंटे में यह दूसरी वारदात है। बृहस्पतिवार को डाबड़ी में रेनू नामक महिला की हत्या की गई थी। रेनू के दोस्त आशीष ने हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *