Varanasi : वाराणसी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां जमीन खरीदने आए बिहार के एक युवक को अपराधियों के एक गिरोह ने कमरे में बंद कर न्यूड किया और फिर एक युवती के साथ तमंचे के दाम पर अश्लील वीडियो शूट कराया। उसे डराया और चार लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। रुपए लेकर घर जाने दिया लेकिन अगली किस्त की फिर मांग शुरू कर दी। युवक ने लंका थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया, पुलिस ने एक युवक को शुक्रवार रात गिरफ्तार भी कर लिया। उसके पास से 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं। प्रकरण में एक युवती सहित बिहार निवासी चार आरोपियों की पुलिस को तलाश है। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना के बड़ी बाजार निवासी गुलाब केशरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें जमीन दिखाने के लिए उनके क्षेत्र का रहने वाले वीरेंद्र यादव ने बीते 20 जुलाई को गायत्री नगर कॉलोनी स्थित एक कमरे पर बुलाया था।

पीड़ित गुलाब केशरी ने बताया कि जमीन दिखाने की जगह सभी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। जिस रुपये से जमीन खरीदने की तैयार थी उसमें से चार लाख 60 हजार रुपये आरोपियों ने ले लिया। नगदी नहीं देने पर केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। गुलाब केशरी की तहरीर पर इंस्पेक्टर लंका अश्वनी पांडेय ने केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश में लौटूबीर क्षेत्र से आरोपी वीरेंद्र यादव को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि पैसा आपस में बांट लिया गया था।