Spread the love

Monsoon Session 2023 : मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर 20 जुलाई से शुरू हुए संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामे के भेंट चढ़ चुका है. मानसून सत्र के 8वें दिन सोमवार को संसद में विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी. फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही फिर तेज हंगामा भी शुरू हो गया है. मणिपुर को लेकर राज्यसभा में सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं. दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो.

पीयूष गोयल बोले- मणिपुर मुद्दे पर आज दोपहर दो बजे हो चर्चा

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, ‘राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी. हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं. आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है. विपक्ष की सोच में कुछ घोट है. हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है. अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं.’ 

मणिपुर पर सदन में बोलने की अनुमति चाहते हैं I.N.D.I.A गठबंधन के नेता

सूत्रों के मुताबिक I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे और मांग करेंगे कि मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर की जमीनी हकीकत बताने के लिए अपने संबंधित सदन में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए.

हम विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर आपको 2018 की याद हो तो तब भी विपक्ष यह जानते हुए भी कि भाजपा-NDA के पास पूर्ण बहुमत है. उसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था. स्पीकर जब चाहे तब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है और देश को भी विपक्ष का असली चेहरा नजर आए.

चीन सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि चंद्रा, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, रंजीत कुमार ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *