Varanasi : वाराणसी में चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग गुरुद्वारा में बुधवार सुबह एक सेवादार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए। सुबह पांच बजे उठकर युवक छत पर गया और वहां पगड़ी का फंदा बनाकर झूल गया। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित आए परिजनों द्वारा शव को नीचे उतार लिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

मिलनसार विजय ने उठाया आत्मघाती कदम
गुरुद्वारे के लोगों ने बताया कि विजय काफी मिलनसार और हसमुख था। बीती रात पत्नी से कहासुनी के बाद विजय अपने कमरे से बाहर निकल गया था। सुबह जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव छत पर सीढ़ी के पिलर में निकली छड़ से पगड़ी के सहारे लटक रहा तह। इस घटना की सूचना पर कोहराम मच गया। प्रबंध समिति ने गुरबाग गुरद्वारे में सेवादार विजय के पिता कमल सिंह और पुलिस को सूचना दी।
पगड़ी को बना लिया फंदा
इस सम्बन्ध में चौक पुलिस ने बताया कि विजय सिंह निवासी ग्राम मरवा थाना कोड़ा जिला कटिहार, बिहार नीचीबाग गुरूद्वारे में सेवादार है और गुरूद्वारे में ही कमरे में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ रहता है। आज सुबह हमें गुरुद्वारा समिति ने फोन किया कि एक सेवादार ने फांसी लगा ली है। हम यहां पहुंचे तो गुरूद्वारे की छत पर पिलर में निकली छड़ में विजय सिंह अपने केश बांधने वाली पगड़ी के सहारे लटक रहा था।