Spread the love

Varanasi : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली, जब शारजाह से वाराणसी पहुंचे दो व्यक्तियों के पास से 2 किलो से अधिक का सोना बरामद हुआ। बरामद सोना जब्त कर कस्टम विभाग की टीम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोना की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 39 लाख 94 हजार 416 रुपये बताई गई है। आरोपियों की पहचान बाराबंकी के मोहम्मद कयास और बिहार के भोजपुर के राम बहादुर पासवान के रूप में हुई है।

कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार की रात एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स-184 से संयुक्त अरब अमीरात से आए यात्रियों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान दो यात्रियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उनकी और उनके सामान की सघन तलाशी ली गई। जांच में दोनों यात्रियों के पास से तस्करी का सोना बरामद हुआ।

इस साल अब तक एयरपोर्ट पर तीसरी बार बरामद हुआ सोना

वाराणसी एयरपोर्ट पर इस साल अब तक तीसरी बार तस्करी का सोना बरामद किया गया है। इससे पहले बीते एक जून को एयरपोर्ट के शौचालय से सोने के 16 बिस्किट बरामद किए गए थे। उसका वजन 1886.100 ग्राम और कीमत 1.12 करोड़ रुपये थी। सोना लेकर कौन आया था, इसका पता नहीं लग सका। इसी तरह 27 फरवरी को शारजाह से आए फैजाबाद निवासी रामचंदर के अंडरगारमेंट से 1.22 करोड़ रुपये का 2176.800 ग्राम सोना बरामद किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय विमानों में तस्करी

बाबतपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की संख्या में कमी के बाद तस्करी के कम मामले सामने आए हैं। पिछले दो साल में फिलहाल विदेशों में शारजाह के लिए ही विमान है। बैंकॉक, मलेशिया, कोलंबो के लिए विमान सेवाएं बंद हैं। जब बैंकॉक और मलेशिया के लिए विमान सेवाएं संचालित थीं, तब इन दोनों जगहों से भी सोने की तस्करी होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *