Spread the love

Varanasi News : काशी से अयोध्या के बीच 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसका खाका उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयार कर लिया है। क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही रुट फाइनल होने के बाद बसों का आवगमन शुरू हो जाएगा। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है। बता दें कि अगले साल जनवरी में लोकार्पण के साथ ही पर्यटकों का आवागमन तेज होगा। ऐसे में राम जन्म भूमि जाने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। जो पर्यटक अयोध्या आएंगे, वे श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसे ध्यान में रखकर ही परिवहन निगम सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी को और बेहतर बना रहा है।

पहले से चल रही हैं 5 बसें

इस सम्बन्ध में वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि वाराणसी से अयोध्या के लिए अभी 5 बसें चल रहीं हैं। इसमें अब योगी सरकार की पहल में इजाफा किया जा रहा है। जल्द ही बसों की संख्या 40 की जाएगी। इसका खाका खींच लिया गया है। जल्द ही शासन से बसें मिलने के बाद इन बसों का संचालन शरू कर दिया जाएगा

अयोध्या में भव्य मंदिर का दर्शन होगा सुलभ

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का तेजी से निर्माण हो रहा है। भव्य मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन अभी से काशी से बढ़ गया है। इसे देखते हुए वाराणसी से 40 बसें चलाने की योजना है। इसमें 15 वातानुकूलित और 25 नॉन AC बसें चलेंगी। उन्होंने बताया कि ये बसें दिन भर में जाकर वापस भी आ जाएंगी और बसों का संचालन 24 घंटे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *