Spread the love

Varanasi : वाराणसी में जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में निर्माणाधीन सीवर लाइन में गिरकर 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। सोमवार को देर शाम मासूम बालक दुकान से कुरकुरे लेकर लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और सीवर में गिर गया। काफी देर तक मलबे में दबा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। घटना से उत्तेजित ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुड़ गई और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष जंसा मय फोर्स पहुंचे। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया सूचना मिलते ही एसडीएम राजा तालाब एसीपी राजातालाब भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ को देखकर मौके पर कपसेठी, बड़ागांव, मिर्जामुराद,राजा तालाब,  थाने की फोर्स बुला ली गई।

बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार राजभर का मासूम पुत्र प्रिंस कुमार (नौ वर्ष) सोमवार को देर शाम घर से कुछ दूर पर स्थित एक दुकान से कुरकुरे लेने गया था। जहां से वापस लौटते समय निर्माणाधीन सीवर लाइन में गिर गया और पुलिया से दब गया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे और मासूम को लेकर वाराणसी शहर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मासूम प्रिंस को मृतक घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सीवर लाइन का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था जिसकी खुदाई जेसीबी से कराई गई थी खुदाई के बाद पुलिया डालने का कार्य हो रहा था। दीपावली होने के कारण कार्य बंद था ग्रामीणों का आरोप है कि गड्ढा खोदकर छोड़े जाने की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा जय सरस्वती शिक्षा निकेतन लहिया में कक्षा एक का छात्र बताया जाता है पिता जितेंद्र राजभर गाड़ी चालक हैं । मुंबई में रहकर ड्राइवरी का कार्य करते हैं। घटना के बाद मां संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *