बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में दूसरे दिन आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़कों पर प्रधानमंत्री के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनके अभिवादन का प्रतिउत्तर दिया. न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला. सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया कि रोड शो पूर्व और मध्य बेंगलुरु में लगभग छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा.
रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार थे.विशेष वाहन में सवार मोदी ने सड़क के दोनों ओर तथा इमारतों में खड़े लोगों के अभिवादन के प्रतिउत्तर में हाथ हिलाया. इस दौरान, कई लोग ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे. ढोल की आवाज के बीच पूरा माहौल किसी जश्न के समान प्रतीत हो रहा था. उत्साहित लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प फेंके. बदले में प्रधानमंत्री ने भी लोगों की ओर फूल उछाले. त्रिनिटी सर्किल में रोड शो के समाप्त होने पर प्रधानमंत्री ने पुन: हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन किया. इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि पूरे मार्ग पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है
कर्नाटक का विकास करके आपके प्यार का कर्ज चुकाऊंगा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज तीन दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक को यह विश्वास दिलाया कि राज्य के विकास के जरिए वे यहां की जनता का कर्ज चुकाएंगे. शिवमोगा ग्रामीण में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, ‘शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है…मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा.’