Varanasi : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन IIT BHU होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले में देश भर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान भाग लेंगे। उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 26 मई से 3 जून के बीच होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत यहां दो खेल कुश्ती और योगासन की स्पर्धाएं होंगी। इन खेल स्पर्धाओं में देशभर के करीब 350 खिलाड़ी शामिल होंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम दिन यानी 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियो का जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे।

26 मई से शुरू होंगे कुश्ती के मुकाबले
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 26 से 29 मई तक आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिवटी सेंटर में कुश्ती के मुकाबले होंगे। 23 मई से ही टीमों का आगमन शुरू हो गया । आज से प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिभागी पहलवानों का वजन लिया जाएगा। 26 मई को दोपहर तीन बजे से खिलाड़ियों की क्लीनिक, टेक्निकल कांफ्रेंस के बाद शाम पांच बजे से पहलवानों की पात्रता की जांच की जाएगी।
अलग-अलग यूनिवर्सिटी से खिलाड़ी होंगे शामिल
मुकाबले में सबसे अधिक 16 पहलवान गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी अमृतसर के भाग ले रहे हैं। इतने ही पहलवान महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के भी हैं। इसके बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के 13 खिलाड़ी पदक के लिए दावेदारी करेंगे। दस-दस खिलाड़ी पंजाब यूनिवर्सिटी व गुरु काशी यूनिवर्सिटी के हैं।
वेट कैटेगरी में खिलाड़ियों का होगा वेरिफिकेशन
बीएचयू से एक व काशी विद्यापीठ से तीन पहलवान प्रतियोगिता में दांव लगाएंगे। 26 से 29 मई तक होने वाले कुश्ती के मुकाबलों में पहले दिन टेक्निकल कांफ्रेंस होगी। इसके साथ ही सभी वेट कैटेगरी में खिलाड़ियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगले दिन उनकी मेडिकल जांच व वजन के बाद मुकाबले शुरू होंगे।
अलग-अलग वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले 28 व 29 मई को होंगे। वहीं योगासन प्रतियोगिता के मुकाबले एक से तीन जून तक होंगे। पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के बाद सुबह दस बजे से महिला टीम के मुकाबले शुरू होंगे। अगले दिन पुरुष टीम अपनी तैयारी का प्रदर्शन करेगी। तीसरे दिन पुरस्कार वितरण होगा।
आने-जाने के लिए किया गया बसों का इंतजाम
कुश्ती मुकाबलों के लिए पहलवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्हें पहले से तय चार होटलों में ठहराया जा रहा है। अभ्यास के लिए सुबह-शाम आइआइटी बीएचयू पहुंच रहे हैं। इनके आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।