उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार देह व्यापार के गंदे काम पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी में सोमवार रात को भेलूपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके के मकान में छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से देह व्यापार में मिले पैसे और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस की पूछताछ में सभी ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल की।
व्हाट्सएप पर होती थी डीलिंग
पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उसके मोबाइल में चैट ग्रुप बने हुए हैंl जिसके माध्यम से फोटो भेज कर लड़कियों को पसंद कराया जाता है। पसंद के आधार पर पैसा भी बता दिया जाता है। इसके बाद उनकी जगह पर भेजा जाता है, कुछ लोगों को हम अपने कमरों पर भी बुला लेते हैं।

मकान मालिक को पुलिस ने छोड़ा
तुलसीपुर स्थित घर से पकड़े गए सेक्स रैकेट में पुलिस ने मकान मालिक रामकुमार सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पकड़े गए लोगों का आरोप है कि मकान मालिक की जानकारी में यह सब चलता था।