Spread the love

Varanasi: वाराणसी से एक सड़क हादसे की खबर है। रामनगर में नगर के भीटी हाईवे पर गैस लदे एलपीजी टैंकर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर के केबिन के परखचे उड़ गए। हादसे में केबिन में फंसकर उस ट्रक चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी की ट्रामा सेंटर बीएचयू जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौके पहुंची पुलिस और एनएचआई के रेस्क्यूअर्स ने क्रेन मंगाई फिर ट्रक की स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला। मृतकों में संजित मण्डल (19) खलासी तथा सचित सरकार चालक (54) दोनों जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल के निवासी थे।


पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि गैस लेकर टैंकर नैनी जा रहा था। देर रात ब्रेकडाउन होने पर गाड़ी को टेंगरा मोड़ भीटी हाईवे पर एक किनारे खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह मुगलसराय से वाराणसी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े टैंकर में टक्कर हो गई।

वेस्ट बंगाल से आ रहा था ट्रेलर

एनएचआई के यातयात पर्यवेक्षक के डी मौर्या ने बताया कि वेस्ट बंगाल का ट्रेलर संख्या WB 71 B 8286 तेज रफ्तार से चंदौली से वाराणसी की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसने एलपीजी टैंकर गाड़ी संख्या UP 83 D 9352 में पीछे से टक्कर मार दी। रामनगर थानाक्षेत्र के भीटी इलाके में हुए इस एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर भीड़ जमा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *