Spread the love

कैलिफोर्निया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह दिन के लिए अमेरिका आए हुए हैं। वह यहां तीन शहरों का दौरा करेंगे। इस बीच, सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने बुधवार सुबह भारतीयों से बातचीत की। जहां उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वह 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था और इसके खिलाफ हमें प्यार से लड़ना होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में बोलते हुए, भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, “जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कुछ कार्यों का प्रभाव अल्पसंख्यकों और दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है.

बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पुराना राजदंड खोजकर लाई: राहुल गांधी

केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वह मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और असमानता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है और ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘देश के सभी वर्गों को यह महसूस करना चाहिए कि बातचीत की प्रक्रिया में निष्पक्षता है. लेकिन, ये सभी ध्यान भटकाने वाले हैं. असली मुद्दा मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और असमानता है. भाजपा वास्तव में इन पर चर्चा नहीं कर सकती है, इसलिए वे पुराना राजदण्ड खोजकर ला रहे, लेट जा रहे.’ उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या आप खुश नहीं हैं कि मैं लेट नहीं रहा हूं?’

जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करेंगे: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘जब हम सत्ता में थे, हमने जातिगत जनगणना कराई थी. विचार समाज का एक्स-रे लेने का था. क्योंकि सटीक जनसांख्यिकीय को समझे बिना, सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना बहुत मुश्किल है. हम बीजेपी से जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने को कह रहे हैं और वे निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर रहे हैं. जब हम सत्ता में आएंगे तो हम ऐसा करेंगे.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘हम भारत को एक उचित जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम गहराई से समझते हैं कि दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार के मामले में भारत आज एक उचित जगह नहीं है और कई चीजें हैं जो की जा सकती हैं. न्याय योजना हमने प्रस्तावित किया, मनरेगा, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल खर्च में वृद्धि, ये सभी चीजें की जा सकती हैं.’

भारत में बड़ी संख्या में अच्छे लोग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आर्श्चचकित हूं कि भारत में कैसे नफरत बढ़ रही है। जबकि वहां के लोग बिल्कुल ऐसे नहीं है। वह एक दूसरे की मदद करने में विश्वास रखते हैं। भारत में फैलती नफरत के पीछे कुछ सीमित लोग हैं। ये लोग कुछ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। यही लोग मीडिया को भी कंट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है, पर जितने हैं सब पैसों का उपयोग कर रहे हैं। 

भारत जोड़ो यात्रा से सामने आया ये सच

राहुल ने कहा कि लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने पाया कि भारत के लोगों में बहुत प्यार स्नेह की भावना है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक कई लाखों लोग मिले, जिनमें नफरत को लेकर दुख है। उन्हें विश्वास नहीं होता है कि कैसे भारत में नफरत बढ़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *