वाराणसी में बुधवार को एक युवक के गंगा में डूबने से जान चली गई। प्रयागराज जिले के सराय-इनायत क्षेत्र के रहने वाले नीलेश गुप्ता (18) तुलसी घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। युवक को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई और जल पुलिस को बुलाया। आनन फानन में पुलिस बल के लोगों ने गोताखारों को गंगा में उतारा, काफी देर की कवायद के बाद युवक का शव बरामद हो सका। कपड़ों में मिले कागज और मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त हुई तो पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी
प्रयागराज से आये थे बनारस घूमने
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज के सराय इनायत इलाके से 8 लोगों का दल काशी दर्शन-पूजन के लिए आया था। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद सभी गंगा स्नान के उद्देश्य से काशी के तुलसी घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगा दी। इस दौरान नीलेश गुप्ता (18) अचानक गहरे पानी में चला गया। यह देख साथ के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो गोताखोरों और मल्लाहों ने गंगा में डुबकी मार उसे बाहर निकला पर तब तक उसकी सांस उखड़ने लगी थीं। लोग उसे ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।