Varanasi News: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ बाजार में पेट्रोल पम्प के समीप हौसला बुलंद दो अज्ञात हमलावरों ने CRPF के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बेटे को दिनदहाड़े हॉकी और डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों हमलवार मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।
वहीं की सूचना पर पुलिस ने चंदौली नंबर की बाइक की शिनाख्त कर उसके मालिक को बलुआ थानाक्षेत्र से लाकर घंटों पूछताछ कर युवक को चिह्नित कर उसके संभावित ठिकानों पर देर रात तक दबिश दी। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में जहां पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। वहीं जिस तरह से मुक्तिनाथ की हत्या हुई उससे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
आरओ का पानी लेने के लिए पानी प्लांट पर जा रहा था युवक
मंगलवार शाम चार बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के कुकुडहा निवासी मुक्ति नाथ तिवारी पुत्र भोलानाथ तिवारी (38) आरओ का पानी लेने के लिए पानी प्लांट पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार से पहले गांव से कुछ दूरी पर बीयर शाप के सामने दोनों बाइक सवारों ने जबरन मुक्तिनाथ की बाइक रोकी फिर गाली-गलौज शुरू हो गया। इसके बाद दोनों युवकों से उसकी भिड़ंत हो गई। हमलावरों ने बाइक से हाकी निकालकर उसे पीटना शुरू कर दिया। एक युवक ने डंडे से उसके सिर पर कई प्रहार किए और अचेत होने तक पीटता रहा। उसको पिटता देखकर आसपास लोग जुटने लगे तो हमलवार बाइक पर सवार होकर बनारस की ओर भाग निकले।
एसओ चौबेपुर राजीव सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की धाराओं में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।