नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से नई दिल्ली में मुलाकात की, हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने नेपाली पीएम प्रचंड का स्वागत किया। आज बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाली पीएम पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ से बातचीत के बाद कहा नेपाल और भारत के संबंध काफी पुराने और मजबूत हैं, हम भारत-नेपाल संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के प्रयास जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “भारत और नेपाल ने व्यापार, ऊर्जा और संपर्क सहित कई अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाली पीएम प्रचंड ने भारत के रूपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
नौ साल में संबंध बनाने को लिए कई फैसले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते नौ सालों में दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। बार्डर हमारे लिए बाधा न बने इस दिशा में कदम उठाए गए हैं। भारत व नेपाल के बीच में ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे कि हमारे बार्डर हमारे बीच बैरियर्स न बने। साझा नदियों के ऊपर ब्रिज बनाने, नेपाल से भारत को बिजली निर्यात सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। पिछले नौ सालों में हमने कई उपलब्धियों को प्राप्त किया है।
नेपाल के लोगों के लिए नए रेल रूट्स शुरू होंगे
मैंने 2014 में नेपाल की पहली यात्रा की थी। तब मैंने एक HIT यानी हिट फॉर्मुला दिया था। इसमें हाई-वे, आई-वे और ट्रान्स -वे शामिल थे। मैंने कहा था कि हमारे बॉर्डर दोनों देशों के रिश्तों में बैरियर नहीं बनने चाहिए। आज मैं कह सकता हूं कि हमारे संबंध हिट हैं। नेपाल के लोगों के लिए नए रेल रूट्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा वहां के रेलकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
नेपाली पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी को दिया नेपाल आने का न्योता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेपाल के PM प्रचंड ने कहा- मेरी मोदी जी से सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हुई। मैं उनसे अपील करता हूं कि इस मामले को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। वहीं PM प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया। दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई थी।
बतौर प्रधानमंत्री प्रचंड का चौथा भारत दौरा
इससे पहले गुरुवार को PM प्रचंड ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। प्रचंड दोपहर बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचंड का ये चौथा भारत दौरा है। बुधवार को वो दोपहर करीब 3 बजे भारत पहुंचे थे।