Spread the love

कर्नाटक: भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर जिले के एक गांव में खुले मैदान में बृहस्पतिवार को क्रैश हो गया. राहत कि बात ये है कि पायलट सुरक्षित हैं, विमान में सवार दोनों पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गए. प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु में वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी और यह सुबह के वक्त भोगापुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जिले के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल और भूमिका को मामूली चोटें आईं हैं. इसमें किसी की जान नहीं गई. वायुसेना के अनुसार पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय वायुसेना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस क्रैश से जुड़ी खबर को साझा किया, वायु सेना ने ट्वीट किया कि, ‘वायुसेना का किरन प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के निकट आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.’ जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा वायु सेना का एक दल मौके पर पहुंच गया है

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी. अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद अपाच की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी

कुछ दिनों पहले ही 8 मई को राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा था, ‘यह त्रासदी 8 मई की सुबह 9:45 बजे हुई, जिसके बाद विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, हादसे में दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *